Saturday, 30 November 2024

आ रहे हैं मनोहर लाल खट्टर, गीता महोत्सव में साथ,

 आ रहे हैं मनोहर लाल खट्टर, गीता महोत्सव में साथ,

संग उनके बढ़ेगी रोशनी, हर दिल में होगी बात।
गीताओं के अद्भुत संदेश को, वह करेंगे और स्पष्ट,
धर्म, नीति और कर्म की राह, बताएंगे सबसे श्रेष्ठ।
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल रविवार को अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 2024 की व्यवस्थाओं और सरकार के विजन के अनुसार महोत्सव को आगे बढ़ता हुआ देखने के लिए ब्रहमसरोवर केडीबी कार्यालय पहुंचे। यहां पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल का एडीसी सोनू भट्टï, सीईओ केडीबी पंकज सेतिया, हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच, केडीबी के मानद सचिव उपेंद्र सिंघल, 48 कोस तीर्थ निगरानी कमेटी के चेयरमैन मदन मोहन छाबड़ा, केडीबी सदस्य विजय नरुला, डा. ऋषिपाल मथाना, अशोक रोशा, कैप्टन परमजीत, युद्घिष्ठïर बहल, प्राधिकरण के सदस्य सौरभ चौधरी, एसडीएम कपिल शर्मा, डीआईपीआरओ डा. नरेंद्र सिंह ने पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मानित किया। इसके उपरांत केंद्रीय केबिनेट मंत्री मनोहर लाल ने अधिकारियों, केडीबी के पदाधिकारियों, प्राधिकरण तथा सदस्यों के साथ 48 कोस के 182 तीर्थों के विकास, व्यवस्थाओं तथा महोत्सव को ओर भव्य बनाने की अपार संभावनाओं पर चर्चा की। इस बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने शिल्प और सरस मेले के साथ-साथ ब्रहमसरोवर का अवलोकन किया।

No comments:

Post a Comment