Friday, 13 December 2024

समाधान शिविरों में आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान: डॉ रमन गुप्ता

नगराधीश डॉ रमन गुप्ता ने समाधान शिविरों के माध्यम से आमजन की समस्याओं का मौके पर समाधान किए जाने की बात की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे रोजाना समाधान शिविर की रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय में प्रस्तुत करें और समस्याओं का समाधान समय सीमा में एटीआर पोर्टल पर अपलोड करें।

यह शिविर जिला स्तर, नगर परिषद, नगर पालिकाएं और उपमंडल अधिकारी कार्यालयों में आयोजित हो रहे हैं, जहां लोगों को विभिन्न समस्याओं जैसे परिवार पहचान पत्र, प्रॉपर्टी आईडी, जमीन रजिस्ट्री, पेंशन, बिजली, पानी, अपराध आदि का समाधान मिल रहा है। डॉ रमन गुप्ता ने अधिकारियों से यह भी कहा कि किसी भी व्यक्ति को योजना से संबंधित जानकारी विस्तार से प्रदान की जाए।

समाधान शिविरों में जिला कष्टï निवारण एवं परिवेदना समिति के सदस्य रामपाल पाली ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार इन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, और जो समस्याएं मुख्यालय स्तर पर समाधान की हैं, उन्हें तय समय सीमा में निपटाया जा रहा है। इस मौके पर डीएसपी अशोक, एआईपीआरओ बलराम शर्मा समेत कई अधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment